तेज आंधी तूफान में जियो का टावर हुवा धवस्त
आए दिन देशभर में कोरोना का दूसरी लहर चल रहा है। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। प्रत्येक जगह संक्रमित लोग कुछ ठीक होते है, तो कुछ कोरोना...
May 12, 2021
शानदार, ज़बरदस्त, ज़िंदाबाद: पैसों की कमी से जूझ रहा था दशरथ मांझी का परिवार, सोनू सूद ने की मदद
The Lallantop News July 28, 2020
शायद ही कोई होगा, जो ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांक्षी को नहीं जानता होगा. न सिर्फ़ उन पर कई फ़िल्में बनीं, बल्कि उनके नाम पर अस्पताल, और सड़क तक बनाए गए हैं. यहां उन्हीं दशरथ मांक्षी की बात हो रही है, जिन्होंने प्यार के खातिर पहाड़ को काट रास्ता बना डाला था. दुर्भाग्य से आज उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ है. उनके पास न काम है, न ही गुज़ारा करने के लिए पैसे।
परिवार ने दशरथ मांझी की दो साल की नातिन पिंकी के लिए कर्ज़ लिया था, जिसे चुकाने की हालात में फ़िलहाल वो नहीं है. नातिन पिंकी को अभी भी इलाज की ज़रूरत है. मगर उसके परिवार के पास पैसे नहीं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन ने दशरथ मांझी के नाती का काम छीन लिया और वो मद्रास से अपने घर लौटने को मजबूर हो गए थे।
ट्विटर यूज़र अंकित राजगढ़िया ने इस परिवार के लिए मदद मांगते हुए सोनू सूद को एक ट्वीट में टैग किया था. इसके बाद ही सोनू ने ट्वीट करते हुए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।
बताते चलें कि माउंटेन मैन के बेटे भगीरथ मांझी को वृद्ध पेंशन का लाभ मिलता था, जोकि अब बंद हो चुका है. वहीं, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की तरफ से दशरथ मांझी पर बनी फिल्म की रॉयल्टी के रूप में उनके परिवार को कुछ नहीं दिया गया. जैसे-तैसे ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांक्षी का परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था. इसी बीच कोरोना लॉकडाउन का ऐलान हो गया और उनके सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया।
इन्हीं दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित थी फिल्म ‘मांझी द माउंटेनमैन’. इस फिल्म में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी ने दशरथ मांझी का किरदार अदा किया था।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
14 मई यानी अक्षय तृतीया (Akshay tritiya 2021) के दिन पीएम...
देशभर के करोड़ों किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेन...
May 12, 2021